मत रूठ गुड़िया रानी
तुझे चिज्जी खिलाऊंगी
एक रुपये की चुस्की खाना
आठ आने की टा॓फी
चार आने की चूरन-पुड़िया
देगी धन्नो काकी
मेले में चल एक रुपये की
गुल्लक दिलाऊंगी
गर्मागरम कचैड़ी खाना
लड्डू और पंजीरी
मेवा वाली खीर खिलाऊं
साथ में हलुआ-पूरी
सावन में तीजों से पहले
सूट नया सिलवाऊंगी
मामा जी से बोल चुकी हूं
ढूंढें कुंवर सलोना
चंदा जैसा रूप हो जिसका
दमके जैसे सोना
गाजे-बाजे-धूम-धमक से
तेरी शादी रचाऊंगी
ओमप्रकाश कश्यप
opkaashyap@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें